रांची। जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक सरयू राय ने एक बार फिर भ्रष्टाचार का बड़ा मुद्दा उठाया है। रविवार को उन्होंने सारंडा में लौह अयस्क के अवैध खनन के मामले में संबंधित कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने इस बारे में एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने कहा, एक अप्रैल 2017 से 31 दिसंबर 2017 तक एक कंपनी ने सारंडा में लौह अयस्क का अवैध खनन किया। यह तब के खान सचिव और खान मंत्री की जानकारी में हो रहा था, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री होने के साथ खान मंत्री भी हैं। क्या वह इस पर कार्रवाई करना चाहेंगे। बता दें कि यह कोई पहली दफा नहीं है कि सरयू राय ने भ्रष्टाचार के खिलाफ हल्ला बोला है। इससे पूर्व शनिवार को किये गये दो ट्वीट के जरिये दोे विदेशी कंसल्टेंट कंपनियों के खिलाफ हमला बोला था।
पहले भी उठा चुके हैं मुद्दा
बता दें कि सरयू राय ने सारंडा में अवैध खनन का मुद्दा पहले भी उठाया था। 2017 में उन्होंने शाह ब्रदर्स की गतिविधियों की जांच की मांग करते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री को एक पत्र भी भेजा था। शाह ब्रदर्स के मामले ने उस समय काफी तूल पकड़ा था। तत्कालीन सरकार ने कंपनी पर लगाये गये ढाई सौ करोड़ रुपये के जुर्माने को किस्तों में भुगतान करने की सुविधा दे दी थी। सरयू राय ने इस पर आपत्ति उठायी थी। तब तत्कालीन महाधिवक्ता ने बार काउंसिल के अध्यक्ष की हैसियत से श्री राय के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करा दिया था, जबकि श्री राय उस समय राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य थे। समझा जाता है कि इस बार भी श्री राय ने उसी कंपनी की तरफ इशारा किया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version