हफ्ते अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान में खुला। करोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 178.11 अंक और 0.49 फीसदी उछलकर 36,649.79 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 69.80 अंक और 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ 10,809.75 के स्तर पर ट्रेंड करते दिखे।
कारोबार में बीएसई के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स के 30 शेयरों में से मात्र 26 शेयर हरे निशान पर और मात्र 4 शेयर लाल निशान पर ट्रेंड करते दिखाई दिए। वहीं, शुरुआती कारोबार में 50 शेयरों वाले निफ्टी के 39 शेयर हरे निशान पर और 11 शेयर लाल निशान पर ट्रेंड करते दिखे।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले कारोबार के अंत में सेंसेक्स 419.87 अंक उछलकर 36,471.68 के स्तर पर और निफ्टी 121.75 अंक चढ़कर 10,739.95 के स्तर पर बंद हुआ था।