जमशेदपुर। कृषि मंत्री बादल ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि राज्य के करीब 79 हजार किसान जल्द ही कर्जमुक्त हो जायेंगे। उनके करीब 2,000 करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया जायेगा। सरकार ने इसका ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। इस माह के अंत तक अनुमोदित कर अगले माह सभी किसानों के कर्ज माफ कर दिये जायेंगे।
कृषि मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने ही यूपीए-1 के कार्यकाल में देश में किसानों के 70 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया था। राज्य में कृषि नीति तैयार की जा रही है। इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड के साथ पक्षपातपूर्ण व्यवहार कर रही है। राज्य सरकार ने पांच बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं गिरिराज सिंह से राज्य के लिए विशेष पैकेज की मांग की, लेकिन कुछ नहीं मिला। जीएसटी के मौजूदा स्वरूप से राज्य को नुकसान हो रहा है। उसकी भरपाई के लिए पैकेज की मांग की, लेकिन हर बार यह कहकर टाल दिया गया कि पीएम से बात करेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version