रांची। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के अधिवक्ता विनोद साहू ने आजाद सिपाही को नोटिस भेजा है। उसमें कहा है कि इंग्लैंड की कंपनी बेंटले से चार करोड़ रुपये में कार खरीदने और दक्षिण अफ्रीका में डिजाइन कराने की जो खबर 27 जून को अखबार में प्रकाशित हुई है वह मनगढ़ंत है। ‘दक्षिण अफ्रीका में बन रही है रघुवर के सपनों की वंडर कार’ शीर्षक से प्रकाशित खबर पर प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा है कि यह खबर पूरी तरह काल्पनिक है। झारखंड हाइकोर्ट के अधिवक्ता विनोद कुमार साहू द्वारा भेजे गये नोटिस में कहा गया है कि इस खबर के प्रकाशन से पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की प्रतिष्ठा को गहरा आघात लगा है और सार्वजनिक जीवन में उनकी छवि धूमिल हुई है।
नोटिस में कहा गया है कि रघुवर दास राज्य के मुख्यमंत्री बनने से पहले कई वर्षों तक उप मुख्यमंत्री और मंत्री की जिम्मेदारी निभा चुके हैं और इस दौरान उन्होंने प्रतिष्ठा अर्जित की। राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए हरसंभव कदम उठाये। उनकी इसी प्रतिष्ठा को धूमिल करने और इसका राजनीतिक लाभ उठाने की मंशा से इस तरह की खबर प्रकाशित की गयी है।
हमारी मंशा किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं : आजाद सिपाही
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के वकील द्वारा भेजे गये नोटिस के जवाब में आजाद सिपाही समाचार पत्र, इसके यू-ट्यूब चैनल और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का कहना है कि हमारी मंशा किसी की भावना को ठेस पहुंचाने या प्रतिष्ठा को धूमिल करने की कभी नहीं रही है। यदि हमारे किसी भी प्रकाशन या प्रसारण से किसी की भावना को ठेस पहुंची है या प्रतिष्ठा को आघात लगा है, तो उसके लिए हमें खेद है।