चीन के वुहान से पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस ने कहर बरपाया हुआ है। लेकिन इसी बीच चीनी डॉक्टरों ने ही कोरोना को लेकर चीन को बेनकाब कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीनी प्रोफेसर क्वोक युंग युएन मंगलवार को बताया कि कोरोना वायरस शुरू होने पर स्थानीय अधिकारियों ने इस बीमारी के पैमाने को छिपा लिया था। शुरुआती दिनों में वुहान में कोरोना वायरस की जांच करने वाले डॉक्टर क्वोक युंग युएन ने बताया कि सबूत मिटा दिए गए थे। उस दौरान क्लिनिक में जांच की रफ्तार बहुत कम थी।
डॉक्टर क्वोक युंग युएन ने एक समाचार पत्र के रिपोर्टर से बातचीत के दौरान कहा कि जब हम वुहान के सुपरमार्केट में गए तो वहां देखने को कुछ नहीं था। सुपरमार्केट को पहले ही साफ कर दिया गया था। यानी, इसलिए आप कह सकते हैं कि क्राइम सीन को पहले ही बदल दिया गया था।
वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, विश्व में कोरोना वायरस से अब तक 1 करोड़ 66 लाख 42 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि, कोरोना वायरस के कारण विश्व में अब तक 6 लाख 56 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 1 करोड़ 2 लाख 31 हजार से ज्यादा लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।