पटना: बिहार में कोरोना के बिगड़ते हालात के मद्देनजर नीतीश सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने पूरे प्रदेश में फिर से 15 दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। इस बार कंप्लीट लॉकडाउन की अवधि 16 से 31 जुलाई तक की होगी। राज्य के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नगर निकाय, जिला मुख्यालय, अनुमंडल और प्रखंड मुख्यालय 15 दिनों के लिए लॉकडाउन रहेगा। डेप्युटी सीएम ने बताया कि 16 से 31 जुलाई तक के लॉकडाउन के लिए नई गाइडलाइन तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का ना कोई दवा है, ना टीका। इससे बचाव का सिर्फ एक ही माध्यम है, हम सभी अपने चेहरे पर मास्क, तौलिया या रुमाल लगाकर लगाना सुनिश्चित करें। तभी हम कोरोना से अपना बचाव कर सकते हैं और इसे हरा सकते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version