सरायकेला। सरायकेला-खरसावा ंके नक्सल प्रभावित क्षेत्र रायजमा गांव में 23 मई को मंगल सिंह और उसकी पत्नी की हत्या में शामिल दो नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी मो अर्शी ने बताया कि 23 मई की रात को प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के लोगों ने मंगल सिंह और उसकी पत्नी की घर में घुसकर हत्या कर दी थी। इसके बाद 17 जून को भी सरायकेला के कुचाईए चौका और रांची के तमाड़ में दहशत फैलाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने अलग-अलग इलाके में पोस्टरबाजी की थी। इस मामले में सरायकेला के एएसपी अभियान और एसडीपीओ सरायकेला की अगुवाई में पुलिस टीम का गठन कर सूचना एकत्रित की गयी। इसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर रायजमा गांव के सोमा सरदार और तमाड़ के अरहंगा गांव से उमेश मुंडा को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा पूछताछ में दोनों ही नक्सलियों ने 23 मई को मंगल सिंह और उसकी पत्नी की हत्या और 17 जून को सरायकेला के चौका-कुचाई एंव रांची के तमाड़ में पोस्टरबाजी समेत अन्य नक्सली वारदातों में शामिल होने की बात स्वीकारी है। उमेश मुंडा भाकपा माओवादी संगठन के एरिया कमांडर महाराज प्रमाणिक दस्ते का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है। बता दें कि 15 दिन पहले भी सरायकेला पुलिस द्वारा तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
छापेमारी दल में एसडीपीओ धीरेंद्र बंका, सरायकेला थाना प्रभारी सनोज चौधरी, पुलिस अनि प्रकाश यादव, एसआइ अखिलेश कुमार, एसआइ अनुप रंजन बाखला, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ के जवान शामिल थे।