अनलॉक-2 समाप्ति की ओर से बढ़ रहा है तो कोरोना को मात देने में हरियाणा का रिकवरी रेट भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 662 मरीजों के ठीक होकर घर लौटने से रिकवरी रेट 0.21 फीसद की बढ़ोतरी हुई, जो कि अब तक सबसे ज्यादा है। वहीं 755 नए मामलों से संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े 33 हजार के पार पहुंच गया, जबकि 7 जिंदगियां कोरोना की जंग हार गए गई। इसके साथ ही 147 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है। इनमें 129 मरीजों की सांसें आक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 18 वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं।

बुधवार को संक्रमितों की संख्या 33631 पर पहुंच गया गई। इसमें से 26420 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 6798 मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश के सभी 22 जिलों में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 198, गुरुग्राम में 91, अंबाला में 75, पंचकूला में 46, जींद में 43, पानीपत में 38, करनाल में 35, रेवाड़ी में 32, सोनीपत में 26, सिरसा में 21, पलवल में 17, यमुनानगर व हिसार में 14-14, नूंह व कुरुक्षेत्र में 13-13, नारनौल में 10, कैथल में 7, भिवानी में 4, चरखी-दादरी में 3 तथा झज्जर में 2 नए संक्रमित मिले। जबकि पहली बार प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना के मरीज ठीक होकर घर लौटे। इनमें फरीदाबाद में 165, गुरुग्राम में 92, सोनीपत में 66, अंबाला में 54, पानीपत में 44, नारनौल में 38, रोहतक में 29, रेवाड़ी में 27, जींद में 24, झज्जर, पलवल, हिसार में 22-22, पंचकूला में 19, करनाल व कुरुक्षेत्र में 9-9, फतेहाबाद में 6, नूंह में 4, भिवानी व कैथल में 3-3 तथा चरखी-दादरी व सिरसा में 1-1 मरीज ने कोरोना को हराया। वहीं फरीदाबाद व पानीपत में 2-2, गुरुग्राम, सोनीपत व रोहतक में 1-1 मरीज ने दम तोड़ा।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 582639 पर पहुंच गया है, जिसमें 543201 की रिपोर्ट नेगेटिव आई। जबकि 5807 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 5.83 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 78.56 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 24 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 22494पर पहुंच गया है। कोरोना से 413 मौतों से मृत्युदर 1.23 फीसद पर पहुंच गई है।

अब तक 413 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 413 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 296 पुरुष और 117 महिला शामिल हैं। अभी तक फरीदाबाद में 129, गुरुग्राम में 122, सोनीपत में 32, रोहतक में 22, अंबाला में 14, पानीपत में 13, नूंह में 11, हिसार, झज्जर, करनाल व नूंह में 10-10, पलवल में 9, रेवाड़ी में 8-8, भिवानी व जींद में 5-5, यमुनानगर में 3, पंचकूला, कुरुक्षेत्र, फतेहाबाद व सिरसा में 2-2 तथा नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version