साहेबगंज। साहेबगंज जिले के राधानगर थाना के तमाम पुलिसकर्मी उस समय भौंचक रह गये, जब एक बुर्जुग अपने हाथ में एक महिला का कटा हुआ सिर लेकर पहुंच गया। उसने सिर को बाल के सहारे पकड़ा हुआ था। बुजुर्ग के हाथ में लटक रहे कटे हुए सिर से खून टपक रहा था। पुलिसकर्मियों ने जब पूछा तो बुजुर्ग ने कहा, मैंने अपने बेटे की हत्या का बदला लिया है। इस महिला ने जादू-टोना कर मेरे बेटे को मार दिया था। पुलिस ने बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है। मृत महिला हत्यारे की भाभी थी। राधानगर थाना क्षेत्र की मोहनपुर पंचायत के मेहंदीपुर गांव के 25 वर्षीय युवक स्वाधीन टुडू की दो दिन पूर्व मौत हो गयी थी। गांव में यह अफवाह फैल गयी थी कि 60 वर्षीय महिला मतलू चौड़े ने जादू-टोना किया है। इससे ही उसकी मौत हुई है। इसके बाद युवक के पिता सकल टुडू ने बेटे की मौत का बदला लेने की ठान ली। बेटे का अंतिम संस्कार करने की बजाय वह बदला लेने निकल पड़ा। मंगलवार की रात उसने अपनी भाभी मतलू की गर्दन काट कर हत्या कर दी। इसके बाद रात करीब 11 बजे हाथ में सिर लेकर राधानगर थाना पहुंच गया। इस घटना से पूरा इलाका स्तब्ध है।
साहेबगंज में डायन-बिसाही के आरोप में महिला की हत्या
Previous Articleझारखंड में अब सतर्कता नहीं, सख्ती का वक्त है
Next Article मैट्रिक में 75.01 % पास, नेतरहाट के मनीष स्टेट टॉपर
Related Posts
Add A Comment