शनिवार को खेले गए भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे में भारतीय कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने इतिहास रच दिया। दरअसल महिला अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। साथ ही उन्होंने इंग्लैंड (England) की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स को पीछे छोड़ दिया है। वहीं मिताली राज ने वॉर्सेस्टर (Worcester) में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में भारतीय पारी के 24वें ओवर में एडवर्ड्स के 10273 के स्कोर को पीछे छोड़ा है। मिताली राज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर बनीं।