पिछले 50 दिनों से भी ज्यादा वक्त से गायब स्वीटी पटेल की गुमशुदगी की सच्चाई आख़िरकार आज अहमदाबाद क्राइम ब्रान्च की जांच में सामने आ गई. पुलिस ने जांच में गुमराह करने वाले और स्वीटी पटेल के साथ लिव-इन रिलेशन में रहने वाले पुलिस इंस्पेक्टर अजय देसाई को गिरफ्तार किया है.

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के मुताबिक, स्वीटी पटेल और अजय पटेल के बीच अजय देसाई की शादी को लेकर काफी झगड़े होते थे, जिस वजह से अजय देसाई ने स्वीटी पटेल की हत्या की प्लानिंग बनायी. अजय ने स्वीटी का उसके घर में गला दबाकर हत्या कर दी.

स्वीटी और अजय का एक दो साल का बेटा भी हे. पूरे प्लानिंग के साथ उसने लाश को भी रफादफा कर दिया. घर से अपनी कार में वह लाश को लेकर निकला और फिर वडोदरा भरुच हाइवे पर एक होटल मालिक के साथ मिलकर कम चहल-पहल वाली जगह पर ले जाकर लाश को जला दिया.

अजय पटेल ने खुद स्वीटी पटेल की गुमशुदगी की कम्प्लेन दर्ज करवाई थी. हालांकि, इतने दिनों तक स्वीटी पटेल की किसी भी तरह की जानकारी ना मिलने के बाद पुलिस का शक पुलिस इन्स्पेक्टर पर और मजबूत हो गया था.

जब इस मामले की जांच अहमदाबाद क्राइम ब्रांच को सौंपी गई और क्राइम ब्रांच ने नार्को टेस्ट करना चाहा तो अजय देसाई ने खुद की तबीयत ठीक ना होने के बहाना बनाया. तब पुलिस का शक और भी मज़बूत हो गया. पुलिस ने जब उसके घर की फोरेन्सिक जांच की तो घर के अंदर से ब्लड के स्पॉट भी बरामद हुए. पुलिस ने जहां पर लाश जलायी गयी थी, वहां से हड्डी के सैंपल डीएनए जांच के लिए भेजे गए हैं.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version