झारखंड के लिए राहत भरी खबर है। राज्य के नौ जिले में कोरोना का एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। शनिवार को कोरोना से 51 लोग स्वस्थ हुए और शनिवार सुबह तक 55 नए केस मिले हैं। इस दौरान राज्य में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।
राज्य में कुल कोविड-19 का मामला अब 346588 गया है। जबकि अबतक टोटल 10792160
सैंपल की जांच की गयी है। राज्य में कोरोना के 340 सक्रिय केस हैं। जबकि राज्य में कोरोना के 341128
मरीज ठीक हुए हैं। अबतक राज्य में
5120 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है। झारखंड में कोरोना की रिकवरी रेट 98.42 प्रतिशत है।