देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 38,164 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,11,44,229 हो गई है. वहीं 499 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या का आंकड़ा बढ़कर 4,11,408 हो गया है. इसके अलावा 41,000 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,03,08,456 हो गई है.
देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 4,21,665 है. स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक डेली पॉजिटिविटी रेट 2.61% है, ये लगातार 28 दिनों से 3% से कम है. वहीं रिकवरी रेट बढ़कर 97.32% हो गया है.
भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14,63,593 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 44,54,22,256 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.