प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को नेपाल के नवनियुक्त प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा से टेलीफोन पर बातचीत की और उन्हें चुने जाने तथा विश्वासमत हासिल करने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।
भारत और नेपाल के बीच अनूठे तथा सदियों पुराने संबंधों का स्मरण करते हुए दोनों नेताओं ने सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति जताई।
उन्होंने विशेष रूप से कोविड-19 महामारी के खिलाफ जारी प्रयासों के संदर्भ में सहयोग और समन्वय को मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा की।