देशभर में अब तक के सबसे बड़े ड्रग्स सिंडिकेट का खुलासा हुआ है. स्पेशल सेल ने ढाई हजार करोड़ रुपये की ड्रग्स की खेप को पकड़ा है. स्पेशल सेल ने छापेमारी की और 4 लोगों को गिरफ्तार किया.
बता दें कि स्पेशल सेल को शक है कि ये मामला नार्को टेररिज्म से जुड़ा हो सकता है. स्पेशल सेल गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है. स्पेशल सेल ने 3 आरोपियों को हरियाणा से और 1 आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है.
छापेमारी के दौरान करीब 350 किलो ड्रग्स पकड़ी गई है. 4 लोगों की गिरफ्तारी के बाद अन्य आरोपियों को पकड़ने की कोशिश जारी है.