कोरोना की दूसरी लहर के बाद पूरी ताकत से संगठन मजबूत करने में जुटी आजसू पार्टी 15 जुलाई को राज्य के 260 प्रखंडों में प्रखंड सम्मेलन करेगी। इससे पहले प्रखंड प्रभारियों की घोषणा कर दी जायेगी। प्रखंड प्रभारियों की सूची आजसू मुख्यालय आ चुकी है। पार्टी के केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने बताया कि प्रखंड सम्मेलन के बाद पार्टी की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। इसमें आजसू की विचारधारा से कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को परिचित कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और केंद्रीय पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।
आठ अगस्त से सामाजिक न्याय मार्च
श्री भगत ने कहा कि महागठबंधन की सरकार ने चुनाव से पहले कई वादे किये थे, जिसमें पिछड़ों को आरक्षण देने की बात कही गयी थी। सरकार अपना डेढ़ साल पूरा कर चुकी है, लेकिन इस पर कोई चर्चा नहीं हुई। आजसू पार्टी पिछड़ों की लड़ाई लड़ती आयी है। पिछड़ों को हक दिलाने के लिए आजसू पार्टी आठ अगस्त यानी झारखंड के वीर शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर हर प्रखंड में सामाजिक न्याय मार्च की शुरूआत करेगी और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपेगी। यही नहीं आजसू पार्टी नौ अगस्त को प्रदेश में विश्व आदिवासी दिवस मनायेगी। यही नहीं 15 सितंबर तक प्रत्येक जिले में जिला सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। श्री भगत ने कहा कि आजसू पार्टी राज्य में कोरोना से जान गंवानेवालों के हक की लड़ाई लड़ेगी। इसके लिए प्रखंड स्तर पर आंकड़ा जमा किया जायेगा।