26 तक होगी प्रायोगिक परीक्षा
सरकार की सहमति के बाद जैक ने जारी किया निर्देश
प्रैक्टिकल से वंचित रह गये थे आठ फीसदी बच्चे
रांची। मैट्रिक-इंटरमीडिएट के प्रायोगिक परीक्षा से वंचित छात्रों को बड़ी राहत मिली है। झारखंड सरकार ने उनके लिए विशेष प्रायोगिक परीक्षा लेने की अनुमति दी है। यह परीक्षा 26 जुलाई तक संबंधित केंद्रों पर ही होगी। इसके बाद मार्क्स जैक को भेजा जायेगा। सरकार के आदेश के बाद जैक ने भी इस संदर्भ में मंगलवार को निर्देश जारी कर दिया है। बता दें कि जैक द्वारा मैट्रिक और इंटर की प्रयोगिक परीक्षा आयोजित की गयी थी। इसमें काफी छात्र प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह गये थे। वंचित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित करने की तिथि मंगलवार को घोषित कर दी गयी।
जैक चेयरमैन डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने 26 जुलाई तक हाइस्कूलों और इंटर कॉलेजों को प्रैक्टिकल करा लेने के लिए कहा है। इस संबंध में जैक द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसमें कहा गया है कि प्रायोगिक परीक्षा के लिए आपदा विभाग द्वारा अनुमति प्रदान कर दी गयी है। कोविड गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए मैट्रिक-इंटर का प्रैक्टिकल आयोजित करने के लिए कहा गया है। बताते चलें कि इस साल कोरोना के चलते मैट्रिक और इंटर परीक्षा का रिजल्ट पूर्व में आयोजित परीक्षाओं से 80 प्रतिशत और प्रैक्टिकल या इंटरनल से 20 प्रतिशत अंक के आधार पर जारी किया जायेगा। इधर, जैक ने प्रैक्टिकल का अंक अपलोड करने की तिथि घोषित कर दी है। 26 जुलाई तक प्रैक्टिकल का अंक जैक की वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए कहा गया है। अपलोड किये गये अंकों का दो हार्ड कॉपी प्रिंट करने के लिए कहा गया है। एक प्रति संबंधित जिले के डीइओ कार्यालय और दूसरी प्रति विद्यालय में जमा करने के लिए कहा गया है। इधर, जैक सचिव महिप कुमार सिंह ने कहा कि सरकार का आदेश मिलने के बाद स्कूल-कॉलेजों को निर्देश दिया गया है। इसमें करीब आठ फीसदी बच्चे प्रायोगिक परीक्षा से वंचित हो गये थे।