कोरोना का कहर अब भी जारी है। देश अभी कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है और तीसरे की आने की संभावना जतायी गयी है। कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को सुरक्षित रखने की हिदायत दी जा रही है। कोरोना के प्रकोप को कम करने के लिए देश में टीकाकरण का काम तेजी से किया जा रहा है। भारत में अभी तक सिर्फ 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना का टीका लग रहा है। अभी बच्चों को वैक्सीन लगने के बारे में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है।
हालांकि बच्चों के वैक्सीन को लेकर एक बड़ी खबर आयी है। एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने बताया कि देश में बच्चों के लिए बनाये जा रहे भारत बायोटेक कंपनी के कोरोना टीके कोवैक्सिन का परीक्षण जारी है। एम्स निदेशक के अनुसार बच्चों के लिए बन रही इस वैक्सीन के परीक्षण का परिणाम सितंबर तक आने की उम्मीद है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version