बोकारो। कांग्रेस कमेटी के महिला प्रकोष्ठ ने आज चास स्थित सुभाष चौक के समीप महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जमकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। महिला प्रकोष्ठ की सचिव डॉ परिंदा सिंह ने कहा कि जिस महंगाई को मुद्दा बनाकर मोदी सरकार सत्ता पर काबिज हुई थी, आज वही मोदी की सरकार देश में महंगाई लोगों के माथे पर थोप दिया है। परिंदा सिंह ने कहा कि कांग्रेस के राज में गैस सिलेंडर 417 रुपये मुहैया कराये जा रहे थे, जो आज 890 रुपये में लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी ने कहा था की महंगाई कम करेंगे लेकिन आज संपूर्ण देश में जरूरत थी आवश्यक सामानों की, जिसके कीमतें आसमान छू रही हैं। सरकार इस दिशा में कोई पहल नहीं कर रही है।
प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने मिट्टी का चूल्हा बनाकर खाना बनाया। महिलाओं ने कहा कि इसी मुद्दे को लेकर मोदी ने नारा दिया था कि बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार लेकिन मोदी ने आम जनता को महंगाई बढ़ाकर जीना हराम कर दिया है। उन्होंने कहा कि महंगाई केवल कांग्रेस का मुद्दा नहीं है बल्कि यह मुद्दा आम जनता का है।