भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka 2021) के बीच होने वाली वनडे-टी20 सीरीज पर कोरोनावायरस महामारी ने एक बार फिर क्रिकेट सीरीज पर बड़ा असर डाला है. 13 जुलाई से वनडे मैच के साथ शुरू होने वाली ये सीरीज अब कोरोना के कारण बदले हुए कार्यक्रम के साथ शुरू होगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका क्रिकेट टीम के सपोर्ट स्टाफ के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के कारण श्रीलंकाई बोर्ड अपने खिलाड़ियों को कुछ और वक्त तक क्वारंटीन में रखना चाहता है, जिसके कारण सीरीज को 13 जुलाई के बजाए अब 17 या 18 जुलाई से आयोजित करने पर विचार हो रहा है. श्रीलंका दौरे पर गई शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. ये सारे मैच कोलंबो में खेले जाने हैं.

इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद श्रीलंकाई टीम के बैटिंग कोच ग्रांट फ्लावर गुरुवार 8 जुलाई को कोरोना संक्रमित पाए गए थे. उनमें संक्रमण की पुष्टि होने के बाद सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का भी फिर से आरटी-पीसीआर टेस्ट हुआ था, जिसमें टीम के डेटा एनालिस्ट जेटी निरोशन भी संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद से ही सीरीज पर संकट मंडराने लगा था. श्रीलंकाई खिलाड़ी फिलहाल क्वारंटीन में हैं.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version