रांची। बिशनपुर विधायक चमरा लिंडा को जमीन माफिया ने जान मारने की धमकी दी है। साथ ही चमरा लिंडा के घर पर आकर गाली गलौज भी की है। इसे लेकर चमरा लिंडा ने नगड़ी थाना में एफआईआर दर्ज कराया है। विधायक की शिकायत पर नगड़ी थाना में मामला दर्ज हुआ है। विधायक के द्वारा दिए आवेदन में कहा गया है कि नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित डोरियाटोली में मैं रहता हूं वर्तमान में इस इलाके में जमीन माफिया समीर मुंडा, अनिल मुंडा हैद्ध यह दबंग और बदमाश किस्म के लोग हैं। यह लोग इस इलाके के सभी आदिवासियों की रैयत जमीन लूट रहे हैं, और इनके द्वारा मारपीट करना आम बात है। इनका मन इतना बढ़ गया है कि हमारे इलाके के सांस्कृतिक जमीन को भी बेचना चाह रहे हैं।
विधायक की ओर से दिये गये आवेदन में कहा गया है कि हमारे जमीन पर भी इनका नजर लूटने पर लगा है। समीर मुंडा और अनिल मुंडा जो बदमाश किस्म का है। बीते 3 जुलाई को दिन के 11 बजे समीर मुंडा और अनिल मुंडा चमरा लिंडा के आवास पर आकर जान मारने और गाली गलौज किया। इसको लेकर विधायक चमरा लिंडा के द्वारा दोनों व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गयी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version