रांची। छठी जेपीएससी पर हाईकोर्ट के फैसले को डबल बेंच में चुनौती देने की तैयारी शुरू हो चुकी है. पुख्ता सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में जेपीएससी के अधिवक्ता ने हाईकोर्ट के फैसले को गलत बताते हुए अपील में जाने की सिफारिश की है. साथ ही इस सबंध में पत्राचार भी किया जा चुका है। सभी पहलुओं पर विचार के बाद जेपीएससी यह तय करेगा कि इस मामले में क्या कदम उठाया जाना उचित होगा।
बता दें कि 8 जून को झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा छठी संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के रिजल्ट को चुनौती देनेवाली याचिकाओं पर हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने अपना फैसला सुनाया था. झारखंड हाइकोर्ट के न्यायधीश जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की अदालत ने छठी जेपीएससी की मेरिट लिस्ट रद्द करते हुए 326 अभ्यर्थियों की नियुक्ति को अवैध करार दे दिया था. जिसके बाद से इस परीक्षा में सफल और असफल हुए अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में लटका हुआ नजर आ रहा है।