बेरमो विधायक अनूप सिंह उर्फ कुमार जयमंगल ने कहा है कि उन्होेंने कोतवाली थाने को पत्र लिखकर सरकार को अस्थिर करने की जिस मामले की जांच के लिए कहा है उसमें पुलिस के अनुसंधान की प्रतीक्षा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में कई तथ्य पुलिस के हाथ लगे हैं और सबकी जांच की जा रही है। जांच के नतीजे आने पर ही मामले का खुलासा हो पायेगा। गौरतलब है कि हेमंत सरकार को गिराने की साजिश का पदार्फाश एक पत्र से हुआ। कोतवाली थाना प्रभारी को लिखे इस पत्र में साजिश का पूरा खुलासा किया गया है। इसे बेरमो विधायक अनूप सिंह ने लिखा है। अपने पत्र में विधायक ने लिखा है कि पिछले कई महीने से उन्हें राज्य में सत्तारूढ़ गंठबंधन सरकार को अस्थिर करने की साजिश रचे जाने की सूचना मिल रही थी। साथ ही उन्हें ये भी जानकारी मिली की अलग-अलग जगहों से कुछ लोग राजनीतिक षडयंत्र को अंजाम देने के लिए रांची में आकर कैंप कर रहे हैं, और हवाला के जरिये बड़े पैमाने पर लेन-देन की सूचना भी मिली है। उनके 22 जुलाई को लिखे गये पत्र के आधार पर पुलिस ने कई होटलों मेें कार्रवाई की और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।