नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए पहला पदक जीतने पर भारोत्तोलक मीराबाई चानू को बधाई दी है। चानू ने महिलाओं के 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता है। इसी के साथ वह वेटलिफ्टिंग में ओलंपिक पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय बन गई हैं।

टोक्यो ओलंपिक में मीराबाई चानू की जीत की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”इससे भव्य खेल आयोजन की इससे सुखद शुरुआत नहीं हो सकती थी। मीराबाई चानू के शानदार प्रदर्शन से भारत उत्साहित है। वेटलिफ्टिंग में रजत पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई। उनकी सफलता हर भारतीय को प्रेरित करती है।” केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीराबाई चानू को बधाई देते हुए ट्वीट किया,”पहले ही दिन रजत पदक जीत कर आप 135 करोड़ भारतीयों के चेहरे पर एक मुस्कान लेकर आई हैं, आपने देश के बाकी खिलाड़ियों को भी प्रेरणा देने का काम किया है। मुझे पूरा विश्वास है कि टोक्यो ओलंपिक में भारत के बाकी खिलाड़ी भी मीराबाई चानू की राह चलकर इतिहास बनाएंगे।” उल्लेखनीय है कि इससे पहले कर्णम मल्लेश्वरी ने सिडनी ओलंपिक 2000 में देश को भारोत्तोलन में कांस्य पदक दिलाया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version