रांची । आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि आप सभी परिवर्तन के वाहक हैं और निश्चित रुप से आनेवाला कल हमारा होगा। वर्तमान सरकार अपने दायित्वों से मुंह मोड़ रही है और अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए केंद्र एवं कोविड का सहारा ले रही। लेकिन आजसू पार्टी चुप रहनेवाली पार्टी नहीं है। यह संघर्ष से उपजी पार्टी है। महतो सोमवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित आजसू पार्टी रांची महानगर समिति के कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि आरक्षण, बेरोज़गारी भत्ता, रोज़गार, शिक्षा, नियमितीकरण, नियोजन नीति सहित वो तमाम विषय जिनका जिक्र वर्तमान सरकार की मेनिफेस्टो में थी, वो आज चर्चा में भी नहीं है। इन्होंने राज्य के भविष्य को अंधकार में डाल दिया है। लेकिन आजसू पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अब सड़क पर उतरकर झारखंड एवं झारखंडियों के हक तथा अधिकारी की लड़ाई लड़ेंगे। सम्मेलन में सर्वसम्मति से पुनः ज्ञान सिन्हा रांची महानगर अध्यक्ष तथा रमेश गुप्ता महासचिव चुने गए।