समाजवादी पार्टी से गठबंधन की अटकलों को एआईएमआईएम ने किया खारिज। यूपी के एआईएमआईएम प्रमुख शौकत अली ने कहा है कि मीडिया में आई रिपोर्ट्स गलत हैं। ऐसी खबरें आई थीं कि अगर डिप्टी सीएम किसी मुस्लिम चेहरे को बनाने का वादा हो तो समाजवादी पार्टी से AIMIM कर सकती है गठबंधन।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के गठबंधन को लेकर जारी अटकलों के बीच ओवैसी की पार्टी की ओर जवाब आया है। यूपी के एआईएमआईएम प्रमुख शौकत अली ने ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज किया है और कहा कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है।
सौकत अली ने कहा, ‘हम उन मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज करते हैं जिसमें कहा गया है कि समाजवार्टी पार्टी अगर सत्ता में आने पर किसी मुस्लिम को डिप्टी सीएम बनाने का वादा करती है तो एआईएमआईएम उससे गठबंधन करेगी।’