नई दिल्ली । कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने शनिवार को राज्य में नेतृत्व बदलाव की अफवाह को खारिज किया। कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के बाद आज उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।
पत्रकारों से बातचीत में शनिवार सुबह येदियुरप्पा ने कहा कि राज्य में नेतृत्व में कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है। उन्होंने कल प्रधानमंत्री से राज्य के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की थी। उन्होंने अपना इस्तीफा नहीं दिया है, जिसका सवाल ही नहीं उठता।
गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद येदियुप्पा ने मीडिया से कहा कि शाह ने उन्हें राज्य में दोबारा सत्ता में वापसी के लिए पूरी क्षमता से कार्य करने को कहा है। साथ ही वह चाहते हैं कि राज्य में पार्टी की लोकसभा सीटों में भी अगली बार इजाफा हो।
येदियुरप्पा कल दिल्ली पहुंचे थे और उन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी। उनके कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि बैठक के दौरान उन्होंने अपर भद्रा परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने का अनुरोध किया और बेंगलुरू पेरिफेरल रिंग रोड परियोजना के लिए 6000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की भी मांग की। उन्होंने अमेरिकी वाणिज्य दूतावास की स्थापना पर भी चर्चा की।
यह भी बताया जा रहा है कि येदियुरप्पा अगले माह फिर दिल्ली वापस आएंगे और राज्य की विकास परियोजना पर केन्द्रीय नेतृत्व के साथ चर्चा करेंगे।