- रैली निकाल सीएम का जताया आभार
रांची। पुरानी पेंशन योजना को लागू करने संबंधी निर्णय पर कैबिनेट की स्वीकृति मिलने पर झारखंड के मुख्यमंत्री के प्रति नेशनल मूवमेंट ओल्ड पेंशन स्कीम से जुड़े अधिकारी और कर्मियों ने आभार जताया है। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राष्ट्रीय आंदोलन के बैनर तले बीते चार वर्षों से राज्य के सरकारी कर्मचारी, पदाधिकारी आंदोलन कर रहे थे। नयी पेंशन योजना से आच्छादित इन कर्मियों का कहना था कि सेवानिवृत्त होने के बाद कितनी पेंशन मिलेगी, उसकी गारंटी नहीं है। यह पूर्णत: शेयर बाजार पर आधारित है। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में राज्यकर्मियों को पुरानी पेंशन देने का वादा किया था।
बीते 26 जून 2022 को मुख्यमंत्री ने जयघोष महासम्मेलन में पुरानी पेंशन योजना लागू करने की बात पुन: दोहरायी थी। इसके बाद 15 जुलाई को कैबिनेट ने इससे संबंधित प्रस्ताव पारित किया। साथ ही इसे किस तरह क्रियान्वित किया जायेगा इसके लिए विकास आयुक्त की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का भी गठन किया है। सरकार के इस निर्णय से राज्य के लगभग सवा लाख राज्यकर्मियों को फायदा होगा। महामंत्री शिवानंद काशी ने कहा कि सरकार के इस फैसले से कर्मियों को बुढ़ापे में एक निश्चित आर्थिक सहायता पेंशन के रूप में मिलेगी। एनएमओपीएस ने राज्य सरकार का आभार प्रकट करने के लिए आभार यात्रा के माध्यम से धन्यवाद ज्ञापित किया। रांची जिला स्कूल से फिरायलाल तक रैली निकाली गयी, जिसमें सैकड़ों पदाधिकारी, कर्मचारी शामिल थे। राज्य भर में भी रैली निकाली गयी।