आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। झारखंड विधानसभा में भी सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग हुई। सुबह में सबसे पहले भाजपा विधायक अनंत ओझा ने वोट डाला। इसके बाद आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, बाबूलाल मरांडी समेत अन्य विधायकों ने वोटिंग की। दोपहर में सीएम हेमंत सोरेन विधानसभा पहुंचे और वोटिंग की।

सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो नहीं कर सके मतदान : राष्ट्रपति चुनाव में सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो शामिल नहीं हो सके। वह लंबे समय से बीमार चल रहे हैं और इलाज के लिए राज्य से बाहर हैं। ऐसे में 80 विधायकों ने ही वोट डाला। एक विधायक के वोट का मूल्य 176 और एक सांसद के वोट का मूल्य 700 है। राज्य में 81 विधायक और 20 सांसद (राज्यसभा और लोकसभा मिलाकर) हैं। यहां वोटों का कुल मूल्य 28 हजार 256 है।

झामुमो के तीन सांसदों ने दिल्ली में डाला वोट : झामुमो के तीन सांसदों ने दिल्ली में मतदान किया। इनमें झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन, विजय हांसदा और महुआ माजी शामिल हैं।

पार्टी के निर्णय के अनुरूप हुई वोटिंग : हेमंत सोरेन
राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग कर बाहर निकलने सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि वोटिंग को लेकर पार्टी ने पहले स्पष्ट कर दिया था। इसी के आधार पर झामुमो सांसदों और विधायकों ने वोटिंग की। अंतरात्मा की आवाज पर वोटिंग की बात पूछने पर सीएम ने कहा कि पार्टी के निर्णय के अनुरूप सभी ने वोटिंग की है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version