रांची। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने जेएसएससी जूनियर इंजीनियर परीक्षा में हुई अनियमितता की जांच सीबीआई से कराने की मांग राज्य सरकार से की है। उन्होंने रविवार को कहा कि जिस प्रकार मीडिया में बातें उजागर हो रही हैं उससे स्पष्ट है कि इसमें सत्ताधारी दल के माफियाओं हाथ है।

प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार ने भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा पार कर दी है। राज्य का कोई भी क्षेत्र भ्रष्टाचार से अछूता नहीं है। प्रतिवर्ष पांच लाख नौकरी का छलावा देकर सत्ता में आने वाली सरकार ने युवाओं की नौकरियों की भी बोली लगा डाली। खान, खनिज और बालू की लूट करते-करते नौकरियों को भी लुटवा दिया। बिना सरकार के लोगों की मिलीभगत के परीक्षा के पहले ही प्रश्नपत्र बाहर कैसे आ सकता है। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व जेपीएससी की परीक्षा में भी भारी अनियमितताएं उजागर हुई थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version