जमशेदपुर के नवनियुक्त एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि जिले में अपराध नियंत्रण और पुराने मामले सुलझाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। विधि-व्यवस्था के साथ कम्युनिटी पुलिसिंग पर उनका फोकस रहेगा। पुलिस के उपयोगी कार्यक्रमों का विस्तार जारी रहेगा। उन्होंने शहरवासियों से सहयोग की अपील की। प्रभात कुमार ने निवर्तमान एसएसपी डॉ एम तमिलवानन से पदभार ग्रहण किया है।
शुक्रवार को पदभार ग्रहण करने के बाद एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि जमशेदपुर में पुलिसिंग का उनका पुराना अनुभव रहा है। उन्होंने बतौर ग्रामीण एवं सिटी एसपी यहां अपनी सेवा दी है। इस मौके पर निवर्तमान एसएसपी डॉ एम तमिलवानन ने अपने दो साल के कार्यकाल को अपने कैरियर का महत्वपूर्ण पड़ाव बताया। शहरवासियों और मीडिया से मिले सहयोग की उन्होंने प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि शहर के कारपोरेट का भी उन्हें अच्छा सहयोग मिला, जिसकी वजह से कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में सहयोग मिला। उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में जिले में ना तो कोई नक्सली घटना घटित हुई नाही सांप्रदायिक दंगे हुए 25 लाख की आबादी वाले शहर में लगभग सभी बड़े कांडों का खुलासा करने में पुलिस पदाधिकारियों का भरपूर सहयोग मिला। संसाधनों की कमी के कारण कम्युनिटी पुलिसिंग का कार्य नहीं कर पाने का उन्हें मलाल है
ट्रैफिक नियंत्रण के तैयार ब्लूप्रिंट को पूरा नहीं कर पाने का उन्हें अफसोस है। उन्होंने भरोसा जताया कि प्रभात कुमार इसे आगे लेकर जाएंगे और एक बेहतर पुलिस पदाधिकारी की भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रभात कुमार एक बेहद ही प्रतिभावान आईपीएस अधिकारी हैं और उनकी विरासत को आगे ले जाने में सक्षम है। उन्होंने सरकार द्वारा दिए गए जिम्मेदारियों का निर्वहन निष्ठा एवं ईमानदारीपूर्वक करने की बात कही।