रांची। ईडी ने झारखंड में अवैध खनन से कमाए गए 11.38 करोड़ रूपयों को जब्त किया है. ये रूपया अलग-अलग बैंक खातों में जमा रखे गए थे. जिसे ईडी ने जब्त कर लिया. वर्तमान जब्ती के साथ झारखंड में खनन से अवैध रूप से कमाए गए 36.58 करोड़ रुपये की कुल नकदी और बैंक बैलेंस को भी जब्त किया है.
छापेमारी के दौरान 5.32 करोड़ रुपये बरामद किये गए थे
ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर बीते आठ जुलाई को रेड मारी थी. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने 18 ठिकानों पर छापा मारा. इसमें 5.32 करोड़ रुपये बरामद किये गए थे. इसके अलावा ईडी ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए अलग-अलग बैंक खातों में जमा 11.38 करोड़ रूपया जब्त किया है.
19.31 करोड़ नकद बरामद की गई थी
ईडी ने बीते पांच मई को बिहार झारखंड में बड़ी कार्रवाई करते हुए सीनियर आईएएस और झारखंड की खनन व उद्योग सचिव पूजा सिंघल के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. पूजा और उनके करीबियों के दो दर्जन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की गई थी. छापेमारी के दौरान पूजा सिंघल के पति व कारोबारी अभिषेक झा के चार्टर्ड एकाउंटेंट के यहां से 19 करोड़ 31 लाख नकद बरामद की गई थी.