रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम लगातार चौथे दिन गुरुवार को भी साहिबगंज में छापेमारी कर रही है। ईडी अवैध खनन, टेंडर मैनेज कर कमाई और मनी लॉन्ड्रिंग की लगातार जांच कर रही है। ईडी की दो टीमें अलग-अलग जांच कर रही हैं।
ईडी की एक टीम मंडरो अंचल क्षेत्र के मिर्जा चौकी स्थित पकड़िया मौजा और सुंदरे मौजा के खनन क्षेत्र में जांच कर रही है। ईडी की दूसरी टीम तालझारी अंचल क्षेत्र के खनन क्षेत्र में पहुंचकर क्रशर और पत्थर खदान में जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम ड्रोन कैमरे से खनन क्षेत्र का जायजा ले रही है। ईडी की दोनों टीमों के पास एक-एक ड्रोन कैमरे भी है।
इससे पूर्व गुरुवार को ईडी ने कार्रवाई करते हुए अवैध खनन में इस्तेमाल किये जाने वाली 30 करोड़ कीमत के एक जहाज को जब्त किया है। जहाज का संचालन पंकज मिश्रा और उसके नजदीकी दाहू यादव के द्वारा किया जा रहा था। इसके अलावा ईडी ने 45 करोड़ के स्टोन चिप्स जब्त किया है। पंकज मिश्रा के करीबी कारोबारी अवैध माइंस का संचालन करते थे। इन माइंस से 37 मिलियन क्यूबिक फीट स्टोन चिप्स जब्त किया गया है। जहाज के अवैध संचालन को लेकर अलग से ईडी ने एफआईआर दर्ज कराई है।
उल्लेखनीय है कि ईडी ने बीते मंगलवार को मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को समन भेजा है। ईडी ने अभिषेक प्रसाद को एक अगस्त को उपस्थित होने को कहा है। इससे पहले 19 जुलाई को ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। पंकज मिश्रा अभी ईडी की रिमांड पर हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है। ईडी की टीम साहिबगंज में खनन विभाग और वन विभाग के कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से भी लगातार पूछताछ कर रही है।