पलामू। जिले के पाटन थाना क्षेत्र के उताकी गांव में चार दिन पहले राजद नेता जयशंकर ठाकुर की संदेहास्पद मौत पर पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने जांच की मांग की है। उन्होंने शुक्रवार को परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। परिजनों के मुताबिक हत्या के आरोपित के साथ पाटन थाना प्रभारी की सांठगांठ है। थाना प्रभारी ने जयशंकर की मौत को आकाशीय बिजली गिरने से होना बताया है।
पाटन से लौटने के बाद में पलामू परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए त्रिपाठी ने कहा कि राजद पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जयशंकर ठाकुर की हत्या की गई है। घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस न तो आरोपितों को पकड़ पाई है और न ही घटना का कारण स्पष्ट कर पाई है। उन्होंने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए। यह भी कहा कि बड़े अधिकारी के निर्देश पर जिले के थाना प्रभारी पैसा वसूली में सक्रिय हैं। शराब और बालू की तस्करी के अलावा केस मैनेज करने का धंधा थाना प्रभारी की देखरेख में चल रहा है।
उन्होंने कहा कि पैसे की बदौलत ही जिले में थाना प्रभारियों के पद पर पदस्थापना होती है। क्षेत्र में शांति और विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस प्रशासन गंभीर नहीं है। पुलिस के इस रवैया से लोगों में रोष व्याप्त है। उन्होंने पुलिस विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार, उनकी कार्यशैली और जयशंकर ठाकुर की हत्या की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग राज्य सरकार से की। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यदि मुख्यमंत्री पलामू में लचर विधि व्यवस्था को सुदृढ़ नहीं करते हैं तो पलामू में पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ बड़ा उलगुलान होगा। मौके पर मुकेश सिंह,सुनील त्रिपाठी,जावेद खान सहित कई लोग मौजूद थे।