रांची। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को देवघर एयरपोर्ट समेत विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसके बाद प्रधानमंत्री यहां से करीब 11 किलोमीटर रोड शो करते हुए बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर पहुंचे और विधिवत पूजा-अर्चना की। रोड शो में मोदी का जलवा देखते ही बन रहा था। मानो पूरा झारखंड ही अपने प्रधानमंत्री के स्वागत में उमड़ पड़ा हो।

एक घंटे से अधिक चले इस रोड शो में हर-हर महादेव का नारा पूरी नगरी में गूंजता रहा। रोड शो में लोगों की भीड़ और उत्साह से प्रधानमंत्री गदगद दिखे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version