आजाद सिपाही संवाददाता
देवघर। इस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री द्वादश ज्योतिर्लिंगों में सर्वश्रेष्ठ माने जानेवाले कामना लिंग बाबा बैद्यनाथ मंदिर के लिए रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने सड़क के किनारे खड़े लोगों का अभिवादन किया। उनके स्वागत में लोगों ने सड़कों पर फूल बिछा रखा था। इस स्वागत से पीएम अभिभूत दिखे। उन्होंने देवघर कॉलेज मैदान में भाजपा द्वारा आयोजित धन्यवाद रैली में अपनी भावनाओं को शब्द दिये। उन्होंने कहा, बाबाधाम आकर मन प्रसन्न हो गया। आज यहां से झारखंड के विकास को गति देने का सौभाग्य मिल रहा है। पहले काशी विश्वनाथ और अब बाबानगरी पहुंचकर धन्य-धन्य हो गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version