रांची। मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को ईडी ने रिमांड अवधि खत्म होने पर मंगलवार को ईडी के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में पेश किया। ईडी ने पंकज मिश्रा से पूछताछ के लिए आठ दिन की रिमांड मांगी। इसके बाद अदालत ने छह दिनों की रिमांड की अनुमति दी।
ईडी ने अदालत को बताया कि साहिबगंज में छापेमारी चल रही है। वहां से कुछ जानकारी मिल रही है। उस संबंध में पूछताछ करनी है। इसलिए रिमांड दिया जाये। इससे पहले ईडी ने पंकज मिश्रा को छह दिनों के रिमांड पर लिया था। रिमांड अवधि समाप्त होने पर उसे अदालत में पेश किया गया।
उल्लेखनीय है कि अवैध खनन मामले में पंकज मिश्रा, दाहू यादव और उनके सहयोगियों के 37 बैंक खातों में 11.88 करोड़ रुपये जमा थे, जिसे ईडी ने जब्त कर लिया है। इससे पहले ईडी ने साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बरहरवा में 19 स्थानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान कई दस्तावेज और 5.34 करोड़ नकद जब्त किये गये थे। तलाशी अभियान के दौरान ईडी ने साइट से अवैध रूप से संचालित किये जा रहे पांच स्टोन क्रशर, पांच अवैध बंदूक और कारतूस भी जब्त किये थे।