रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को बिरसा हरित ग्राम योजना के लाभुकों को संबोधित करेंगे और इस अवसर पर लोहरदगा में परिसंपत्तियों का भी वितरण करेंगे। मनरेगा के अंतर्गत संचालित बिरसा हरित ग्राम योजना से जुड़े रांची से 1500, लातेहार से 1500, गुमला से 2500, खूंटी से 2000 व लोहरदगा जिले से 2000 कुल 9500 से अधिक लाभुक शामिल होंगे।
मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बागवानी के लाभुकों को सम्मानित भी करेंगे। सभी जिलों को इसके लिए पांच-छह लाभुकों का चयन कर कार्यक्रम में शामिल होने का निर्देश भी दिया है। इसके अलावा 10-10 वैसे लाभुकों का भी चयन किया गया है, जिन्हें बागवानी के लिए फलदार पौधे वितरित किये जायेंगे।