आजाद सिपाही संवाददाता
नयी दिल्ली। राजद सुप्रीमो लालू यादव की हालत लगातार नाजुक बनी हुई है। बुधवार देर रात उन्हें पटना से एयरलिफ्ट कर दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। उनके पुत्र तेजस्वी यादव ने बताया कि लालू जी की हालत नाजुक है। अपनी मां राबड़ी देवी के साथ उन्होंने लोगों से दुआ करने को कहा। तेजस्वी ने कहा कि लालू जी के शरीर में मूवमेंट नहीं हो पा रहा है। गिरने से उनको तीन फ्रैक्चर हुए थे। इसके बाद उनकी स्थिति बिगड़ गयी। उधर, लालू के लिए दुआओं का दौर भी जारी है। पटना के मंदिरों और मस्जिदों में दुआ की गई। छोटे बच्चों ने भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
इस बीच एम्स के डॉक्टरों के अनुसार, लालू के शरीर में टॉक्सिन की मात्रा बढ़ रही है। क्रिएटनिन लेवेल 4 से 7 पहुंच गया है, जिससे डायलिसिस की जरूरत महसूस हो रही है। किडनी के सही ढंग से काम नहीं करने के कारण यूरिया बढ़ रहा है। पूरा शरीर लॉक हो गया है। किडनी 20 प्रतिशत ही काम कर रही है। डॉक्टरों का कहना है कि ब्रेन में यूरिया की मात्रा बढ़ने से वह सही तरीके से काम नहीं कर रहा। ब्रेन का कमांड लेवेल कम हो गया है, जिससे शरीर को काम करने के लिए सिग्नल नहीं मिल रहा है। ऐसी स्थिति को सेमी कोमा भी कहा जाता है। इस पर ब्लड प्रेशर और हार्ट रेट भी सामान्य से अधिक होना खतरे की घंटी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version