झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 29 जुलाई से शुरू होकर 4 अगस्त तक चलेगा। राज्य के संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि सरकार सत्र के प्रस्ताव को कैबिनेट में भेजेगी। कैबिनेट की अगली बैठक में इसे पारित कर राज्यपाल को सूचित किया जाएगा। 29 जुलाई को राज्यपाल के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत होगी। प्रस्ताव के अनुसार चार दिन के मानसून सत्र में तीन कार्य दिवस होंगे। मंत्री ने कहा है कि मानसून सत्र के दौरान विपक्षी दलों के विधायकों से सत्र को सुचारी ढंग से चलाने में सहयोग करें। पिछले कई सत्र विपक्षी हंगामे की भेंट चढ़ गये हैं। माना जा रहा है कि पिछले दिन जिन विधेयकों को राज्यपाल ने सरकार को वापस किया है, उसे संसोधित कर पुनः पारित कराया जाएगा। इसके अलावा भी कई विधेयक आने की संभावना है।
Previous Articleमहाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार ने हासिल किया विश्वास मत
Related Posts
Add A Comment