सेना के उपयोग वाली 4.55 एकड़ व चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री मामले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच के दौरान ईडी ने बड़ा जालसाजी उजागर किया है। रांची से लेकर कोलकाता तक के जालसाजों के बड़े नेटवर्क को पकड़ा, जो किसी भी मूल दस्तावेज, मूल डीड में हेराफेरी कर देते थे। इसी जांच के दौरान ईडी ने जालसाजों के सरगना बरियातू के अफसर अली उर्फ अफ्सू खान सहित अन्य गिरफ्तार आरोपितों के ठिकानों से ऐसे 36 डीड बरामद किए थे, जिसमें फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ था।
Previous Articleदस वर्षीय बच्ची से बिरयानी के दुकानदार ने की छेड़छाड़,मामला दर्ज
Next Article राजस्थान में जातीय समीकरण साधने में जुटीं पार्टियां
Related Posts
Add A Comment