रांची। चेशायर होम रोड जमीन की अवैध खरीद- बिक्री मामले में गिरफ्तार राजेश राय और भरत प्रसाद से ईडी पांच दिनों तक रिमांड पर पूछताछ करेगी। ईडी के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत ने बुधवार को ईडी के आग्रह को स्वीकार करते हुए दोनों आरोपितों को पूछताछ के लिए पांच दिन के रिमांड की मंजूरी दे दी।

इसके पूर्व बीते मंगलवार को दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा जेल भेज दिया गया था। मंगलवार को दोनों आरोपितों की पेशी के दौरान ईडी ने राजेश और भरत को रिमांड पर लेकर पूछताछ की अनुमति मांगी थी। इसपर बुधवार को बहस हुई। ईडी की ओर से विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार ने अपनी बहस के दौरान कोर्ट को बताया कि भरत प्रसाद और राजेश राय से जमीन घोटाले मामले में पूछताछ काफी जरूरी है।

उल्लेखनीय है कि ईडी ने दस्तावेज में जालसाजी कर चेशायर होम रोड स्थित जमीन की खरीद बिक्री मामले में दोनों को सोमवार को गिरफ्तार किया था। चेशायर होम रोड की भूमि की खरीद-बिक्री में यह पहली गिरफ्तारी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version