लखनऊ। मैं संजय सिंह और उन तमाम सांसदों का समर्थन करता हूं जो मणिपुर की घटना पर बहस चाहते हैं। बीजेपी के लोग जब हर बात पर बोलते हैं तो मणिपुर की जो घटना हुई उसपर भी कहना चाहिए। यह बातें गुरूवार को नई दिल्ली पहुंचे समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।

उन्होंने मणिपुर में बिगड़े हालात को लेकर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि एक संगठन ने जो नफरत फैलाई और भाजपा की वोट की राजनीति के कारण मणिपुर में ये सब हुआ है। सरकार की सब जानकारी में रहा होगा, ऐसा नहीं है कि एजेंसियों को कुछ नहीं पता। अगर यह सब होते हुए सरकार ने देखा है तो सरकार को सत्ता में नहीं रहना चाहिए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version