रांची। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को माकपा नेता सुभाष मुंडा के आवास पर जाकर श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों को ढांढस बंधाया।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि इतने युवा नेता, कारोबारी को पेशेवर अपराधियों ने मार दिया। यह क्रिमिनलों का बड़ा दुस्साहस है। बाबूलाल ने आशंका जताई कि जिस प्रकार से घटना को अंजाम दिया गया है, वह कोई पेशेवर अपराधी ही कर सकता है। ऐसे में पुलिस और प्रशासन को उन पर कड़ी कार्रवाई करनी होगी। साथ ही चिंता जताते कहा कि जनजाति समाज के लोग अपराधियों के निशाने पर आ रहे हैं। यह गंभीर विषय है।
उल्लेखनीय है कि रांची के दलादली में बुधवार की रात माकपा नेता सुभाष मुंडा की हत्या कर दी गयी थी।