रांची। माकपा के राज्य कमेटी सदस्य सुभाष मुंडा को गुरुवार को अंतिम विदाई दी गयी। बुधवार की रात अज्ञात अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। पोस्टमार्टम के बाद उनका पार्थिव शरीर पार्टी के मेन रोड स्थित राज्य कार्यालय ले जाया गया।
पार्टी कार्यालय में राज्य सचिव प्रकाश विप्लव, जिला सचिव सुखनाथ लोहरा, आदिवासी अधिकार मंच के प्रफुल्ल लिंडा, दलित शोषण मुक्ति मंच के शिव बालक पासवान, किसान सभा के सुफल महतो, विरेन्द्र कुमार, सीपीआई के अजय सिंह, माले के मनोज भक्त सीटू के अनिर्वाण बोस,एक्टू के शुभेंदु सेन, पार्टी के पूर्व केंद्रीय कमिटी सदस्य गोपी कांत बक्सी, साझा मंच के अमल आजाद और एडवा की वीणा लिंडा ने पुष्पांजलि अर्पित की।
राज्य सचिव ने बताया कि तीन दिनों तक पूरे राज्य के माकपा कार्यालयों में लाल झंडा झुका रहेगा।