Bhavani Sena distributed 201 liters of milk
सावन के दूसरे सोमवार पर भवानी सेना पिस्का मोड़ मंडल के द्वारा 201 लीटर दूध का वितरण पहाड़ी मंदिर में किया गया। इस अवसर पर रवि राणा राजपूत, उद्देश्य चौधरी, मनीष भगत, विकास सिंह, अभिषेक तिवारी, काजल तिवारी, राजवीर चौधरी, मोहित सिंह, सत्यम, विशाल कुमार, अंकित सिंह गोलू आदि उपस्थित थे ।