रांची। कारोबारी विष्णु अग्रवाल को प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह इडी आॅफिस नहीं पहुंचे। जानकारी के मुताबिक, बीमारी की वजह से विष्णु अग्रवाल इडी के समक्ष उपस्थित नहीं हो पाये। इडी उन्हें फिर से समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलायेगी। इडी ने विष्णु अग्रवाल को पुगडू की जमीन से जुड़े सारे दस्तावेज और किये गये पेमेंट का ब्योरा लेकर बुलाया था। इससे पहले भी विष्णु अग्रवाल पूछताछ के लिए दो बार इडी आॅफिस में हाजिरी लगा चुके हैं। उन पर फर्जी दस्तावेज के आधार पर चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन खरीदने का आरोप है।
फर्जी दस्तावेज के आधार पर चेशायर होम रोड की जमीन बेचने का आरोप
गौरतलब है कि बीते दिनों फर्जी दस्तावेज के आधार पर चेशायर होम रोड की जमीन बेचने के आरोप में राजेश राय और भरत प्रसाद गिरफ्तार हो चुके हैं। इस जमीन को बेचने के लिए इम्तियाज और भरत प्रसाद ने फर्जी मालिक राजेश राय से पावर आॅफ अटॉर्नी ली थी। इम्तियाज को सेना के कब्जेवाली जमीन की खरीद-बिक्री के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। चेशायर होम रोड स्थित जमीन की खरीद-बिक्री के मामले में पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। वह भी अवैध खनन में मनी लांड्रिंग के आरोप में जेल में है।
कारोबारी विष्णु अग्रवाल नहीं पहुंचे इडी आॅफिस, फिर से जारी होगा समन
Previous Article28 जुलाई को आइएएस छवि रंजन की जमानत पर सुनवाई:
Next Article भवानी सेना ने 201 लीटर दूध का किया वितरण
Related Posts
Add A Comment