न्यायधीश के अवकाश पर रहने से नहीं हो सकी सुनवाई, अभी करना होगा और इंतजार
रांची। आर्मी लैंड स्कैम मामले में गिरफ्तार रांची के पूर्व उपायुक्त आइएएस की जमानत याचिका पर अभी सुनवाई के लिए 10 दिन और इंतजार करना होगा। इससे पहले 10 जुलाई को सुनवाई हुई थी। इस सुनवाई में इडी ने जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा था। कोर्ट ने 17 जुलाई को सुनवाई की तारीख रखी थी। न्यायाधीश के अवकाश में रहने की वजह से सुनवाई नहीं हो सकी है। छवि रंजन ने इडी की विशेष अदालत में जमानत के लिए याचिका दायर कर रखी है। अब अगली सुनवाई 28 जुलाई को होगी।
5 मई को छवि रंजन हुए थे गिरफ्तार
रांची के चर्चित आर्मी लैंड स्कैम मामले में छापेमारी के बाद इडी ने दो बार छवि रंजन से पूछताछ की, जिसके बाद उन्हें 5 मई को गिरफ्तार कर लिया गया। रांची लैंड स्कैम के आरोपी आइएएस छवि रंजन तब से जेल में हैं। उन्होंने स्पेशल कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दे रखी है। इसके साथ ही चार्जशीट दाखिल करने को लेकर 167 की याचिका भी दाखिल कर रखी है। इस पर पिछली डेट में सुनवाई हुई थी।
कैसे हुआ था आर्मी लैंड स्कैम का खुलासा
सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री में फर्जीवाड़ा का खुलासा सबसे पहले आयुक्त की जांच रिपोर्ट में हुआ था। रिपोर्ट में यह बात सामने आयी थी कि प्रदीप बागची नामक व्यक्ति ने फर्जी रैयत बन कर जगत बंधु टी इस्टेट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक दिलीप कुमार घोष को उक्त जमीन बेची है। जमीन की खरीद-बिक्री के लिए रजिस्ट्री में प्रदीप बागची ने जिन होल्डिंग नंबर से संबंधित दो अलग-अलग कागजातों को लगाया था, वहे जांच में फर्जी मिले थे।
जमीन घोटाले से जुड़े दस्तावेज में उलझे छवि रंजन
इडी को अपनी जांच के दौरान पावर ब्रोकर के रूप में चिह्नित प्रेम प्रकाश सहित जमीन के दस्तावेज में जालसाजी करने वालों के साथ छवि रंजन के मधुर संबंधों और उन्हें मदद पहुंचाने से संबंधित तथ्य मिले हैं। 4 मई को पूछताछ के दौरान छवि रंजन ने खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश की थी। इस दौरान वह सभी आरोप अपने अधीनस्थ कर्मचारियों पर मढ़ते रहे। वहीं, छवि रंजन ने प्रेम प्रकाश से मिलने की बात से भी इनकार किया। हालांकि, जमीन घोटाले से जुड़े दस्तावेज को दिखा कर पूछे गये सवालों में छवि रंजन उलझ गये, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।
28 जुलाई को आइएएस छवि रंजन की जमानत पर सुनवाई:
Related Posts
Add A Comment