पिथौरागढ़ | जिले में चाइना बॉर्डर के पास कालापानी में बीती रात बादल फटने से भारी तबाही मची है। बादल फटने से इस इलाके में मौजूद बीआरओ का एक पुल और रोड क्षतिग्रस्त हो गई है। बीआरओ का बैली ब्रिज टूटने से इस इलाके का लिपुलेख बॉर्डर से संपर्क पूरी तरह कट गया है।

बॉर्डर के इस इलाके में आबादी नही के बराबर है। ऐसे में अगर ये इलाका आबाद होता तो बड़ा नुकसान हो सकता था। बीआरओ की टीम मौके पर पहुंच गई है। जबकि राजस्व विभाग की टीम धारचूला से कालापानी के लिए रवाना हो गई है। रीना जोशी जिला अधिकारी ने बताया कि नुकसान के आंकलन के लिए मौके के लिए टीम को रवाना कर दिया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version