पटना। बिहार में गुरुवार को भाजपा नेता कार्यकर्ता और सांसदों पर विधानसभा मार्च के दौरान लाठियां बरसाई गई। इसके पार्टी के कई नेता बुरी तरह से घायल हो गए। अब इसको लेकर भाजपा के तरफ से जांच के लिए 4 सदस्य टीम ही बनाए दी गई है। इसी कड़ी में अब इस पूरे मामले पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इस मामले में कुछ भी बोलने से फिलहाल कन्नी काट ली है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा नेताओं पर हुए लाठीचार्ज मामले में महज इतना ही कहा है कि- अरे जो हुआ वह बता देगा ना। सीएम ने अपने अधिकारियों की तरफ इशारा करते हुए यह बातें कही है। मतलब साफ है कि सीएम नीतीश कुमार इस मामले में खुद कुछ भी नहीं बोलना चाहते हैं।

बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र की शुक्रवार को आखिरी बैठक थी।विधान परिषद की कार्यवाही समाप्त होने के उपरांत सीएम नीतीश कुमार बाहर निकल रहे थे तो पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि भाजपा नेताओं पर लाठीचार्ज किया गया है। जिसके जवाब में सीएम नीतीश कुमार ने अपने अधिकारियों के तरफ इशारा करते हुए कहा कि – जो भी होगा बता देगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version